
दिल्ली में एक डॉक्टर ने आठवीं मंजिल से कूदकर दी जान
- Hindi Samaachar
- Sep 01, 2019
- 245 views
नयी दिल्ली ।। एक सितंबर (भाषा) यहां जीटीबी अस्पताल परिसर में एक इमारत की आठवीं मंजिल की बालकनी से 44 वर्षीय एक डॉक्टर ने कथित रूप से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि असम के रहने वाले पल्लव (44) अपनी पत्नी के साथ परिसर में रह रहे थे और शनिवार की रात को उन्होंने यह कठोर कदम उठाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, डॉक्टर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि उनकी पत्नी जीटीबी अस्पताल में काम करती हैं, जबकि वह नोएडा के एक निजी अस्पताल में काम कर रहे थे। उनके परिजन के यहां पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है ।
रिपोर्टर