संदिग्ध परिस्थितियों में छियासठ वर्षीय वृद्धा की मौत

बीकापुर, अयोध्या ।। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र अन्तर्गत नरहर तारा असकरनपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में छियासठ वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने रविवार दोपहर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

मृतका के परिजनों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि उनके गांव के विपक्षी लोगों द्वारा जमीनी विवाद के चलते वृद्धा को मारा पीटा गया जिसके चलते उपचार के दौरान वृद्धा की मौत हो गई ।

शनिवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर उक्त गांव निवासी माता प्रसाद यादव और उनके पड़ोसी रामचंद्र यादव के बीच कहा सुनी हो रही थी । इसी दौरान राधेश्याम यादव की छियासठ वर्षीय मां कृष्णकुमारी पत्नी माता प्रसाद यादव बीच-बचाव करने आई । विवाद के दौरान  कृष्णकुमारी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी । परिजनों द्वारा उन्हें तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बीकापुर ले जाया गया, वहां चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

परिजनों ने बताया कि मण्डलीय चिकित्सालय में उपचार के दौरान रात में वृद्धा की मौत हो गई । पीड़ित परिजनों द्वारा आरोपियों के खिलाफ ऐसी तहरीर कोतवाली में दी गई है । प्रभारी कोतवाली अश्वनीकुमार मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की जा रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट