
शोषण के शिकार हो रहे निविदा बिद्युत कर्मी
- Hindi Samaachar
- Jul 06, 2018
- 267 views
शासनादेश के बावजूद नही किया जा रहा आर टी जी एस भुगतान
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) | अपनी जान हथेली पर लेकर बिद्युत उपभोक्ताओ के घरो मे रोशनी करने वाले बिद्युत बिभाग के निविदाकर्मी बिभागीय उच्च अधिकारियो की लापरवाही के चलते ठेकेदारो के शोषण के शिकार हो रहे है | आलम यह है की फन्ड बोनस , ई पी एफ , दुर्घटना बीमा ,श्रम बिभाग मे पंजीयन , न्यूनतम श्रमिक मजदूरी से पूरी तरह वंचित इन निविदाकर्मियो के मानदेय का भुगतान उ० प्र० पावर कार्पोरेशन लि० के प्रबन्धक निदेशक द्वारा जारी आदेश को ताक पर रख कर आर टी जी एस के माध्यम से निविदाकर्मियो के खाते मे भेजने की बजाय नगद के रूप मे कटौती कर भुगतान किया जा रहा है | इस बाबत मुंगराबादशाहपुर बिद्युत उप केन्द्र पर निविदा बिद्युत कर्मी राजेश मिश्रा जोखू ने बताया की पावर कार्पोरेशन के निदेशक के स्पष्ट निर्देश के बावजूद मुंगराबादशाहपुर बिद्युत उप केन्द्र पर नियुक्त निविदाकर्मियो का शोषण सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा बिभागीय अधिकारियो की मिली भगत से किया जी रहा है | बताते चले के पावर कार्पोरेशन के निदेशक सत्य प्रकाश पाण्डेय ने अपने आदेश संख्या 5340 दिनांक 01 दिशम्बर 2017 को प्रदेश के सभी बिद्युत निगमो को जारी आदेश मे बताया है कि पूर्व मे जारी निर्देशो के बावजूद यह संज्ञान मे आया है कि कुछ जनपदो मे यह पाया गया है कि संविदा /निविदा बिद्युत कर्मियो का दुर्घटना बीमा ,मानदेय का भुगतान आर टी जी एस के माध्यम से कर्मियो के खातो भुगतान किया जाना श्रम बिभाग द्वारा निर्धारित समय से अधिक कार्य लिया जाना ,क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त मे पंजीकरण कराकर उनके खातो मे रकम जमा करना ,ई पी एफ मे कटौती आदि नही की जा रही है | जिन निविंदा / संबिदा कर्मियो के ठेकेदारो द्वारा नियमो के बिपरीत कार्य किये जी रहे है उनके बिरूद्ध समिबन्धित थानो मे मुकदमा कायम कराने सम्बन्धी आदेश जारी किया गया | बावजूद इसके आज भी सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा बिभागीय अधिकारियो से सांठ गांठ कर मानदेय का भुगतान आर टी जी एस की बजाय कटौती कर नगद रूप से भुगतान किया जा रहा है | हमे अपने ई पी एफ , भविष्य निधी खाता ,दुर्घटना बीमा , श्रम बिभाग मे कराये गये पंजीकरण की संख्या तक की जहां कोई जानकारी नही दी गयी वही हमारे मानदेय का भुगतान भी आर टी जी एस के माध्यम से हमारे बैंक खाते की बजाय सीधे नगद मे कटौती कर भुगतान किया जाता है | जब की हमसे कार्य श्रम बिभाग द्वारा निर्धारित समय से अधिक लिया जाता है | जो उ० प्र० कार्पोरेशन के निदेशक के आदेश के बिपरीत है | जोखू ने बताया कि बिद्युत उपभोक्ताओ के घरो मे अपनी जान हथेली पर रख कर रोशन करने वाले हम बिद्युत कर्मियो के मानदेयो मे भी लूट की जा रही है | निविदा बिद्युत कर्मियो ने बिभागीय उच्च अधिकारियो के साथ ही जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर निदेशक के आदेशो का अनुपालन कराने की मांग की है |
रिपोर्टर