प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में एक गांव ऐसा भी जो 1 घंटे की बारिश में भी डूब जाता है यह गांव

वाराणसी ।। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में जीटी रोड से सटा के गांव राजातालाब कचनार जोकि 1 घंटे की बारिश में भी डूब जाता है यहां के ग्रामीणों का आरोप है कि अभी कुछ महीने पहले ही लाखों की लागत से बाजार में राजातालाब जक्खिनी मार्ग का निर्माण हुआ है जिसके दोनों तरफ नाली का निर्माण होना था लेकिन घटिया निर्माण सामग्री के लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसमें अभी तक नाली का निर्माण नहीं कराया गया यहां तक कि ग्रामीणों का आरोप है कि बारिश के महीने में 1 घंटे की बारिश में भी हमारा घर डूब जाता है और घर में चारों तरफ पानी फैल जाता है ग्रामीणों में कमलेश बुद्धू सरिता मंगला राजकुमार राजा हाशमी विवेक पटेल का आरोप है कि कई बार नाली निर्माण के बारे में शिकायत की गई लेकिन आज तक प्रशासन की ओर से और जनप्रतिनिधि के तरफ से कोई भी पानी निकालने का ठोस कदम नहीं उठाया गया जिससे कि आज बारिश के मौसम में हम लोग जलालत झेल रहे हैं

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट