
कटरा बैष्णौदेवी जाना हुआ पालघर से आसान, हरी झंडी दिखा सांसद गावित ने किया रवाना.।
- Hindi Samaachar
- Sep 13, 2019
- 621 views
पालघर।। अब पालघर के रेलवे प्रवासियों के अरसे से चली मांग को मंजूर करते हुए जम्मू, उधमपुर कटरा(बैष्णौदेवी)के लिए जाने वाली 12471/72 अप और डाऊन बांद्रा टर्मिनस से बैष्णौदेवी कटरा जम्मूतवी सुपरफास्ट स्वराज्य एक्सप्रेस का सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार,रविवार जाने हेतु एवं बुधवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार आने के ठहराव हेतु पालघर पश्चिम रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी मिल चुकी ह
रेलप्रवाशियों का बैष्णौदेवी का सपना हुआ अब आसान
शुक्रवार सुबह पालघर के सांसद राजेंद्र गावित ने पालघर स्टेशन पर हजारों लोगों के तादाद की उपस्थिति में बांद्रा-जम्मूतवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर पालघर से कटरा बैष्णौदेवी के लिए रवाना किया।
रेलवेज के अधिकारियों समेत हरी झंडी दिखाने जुटे सैकड़ो लोग
इस अवसर पर रेलवे एडीआरएम सुमित जी,आशिष जी, चिपुलूणकर,डीआरयूसीसी सदस्य शिरीष संखे, जेडआरयूसीसी सदस्य सदानंद पावगी, तेजराज सिंह हजारी,सौ.चंदा दुबे, निमिष शुक्ला, विकास मोरे, केदारनाथ काले, नागदेव पवार,प्रथमेश तेंदुलकर समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे
पालघर रेलवे प्रवासियों ने एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव हेतु केन्द्रीय मंत्री अरविंद सावंत, रेलमंत्री पियुष गोयल,सासंद गावित समेत रेलवे के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों का धन्यवाद किया है
रिपोर्टर