हिंदू युवा वाहिनी आरेकेल के युवाओं ने गड्ढा रहित मार्ग को सुधारा
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Sep 15, 2019
- 557 views
बसना।। ग्राम अरेकेल से बसना जाने वाले मुख्य मार्ग पूरी तरह से जर्जर था जिसे स्वयं की आर्थिक मदद से हिन्दू युवा वाहिनी अरेकेल बड़े बड़े गढ्ढो को सुधार किया गया है इससे पहले बसना आने में अरेकेल ,कुडेकेल ,जमड़ी पोटापारा के स्कूल के छात्र-छात्राओं को ,गांव के लोगो को आने जाने के लिए बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिस पर आए दिन स्कूल बस व वाहन फँस जाते थे जिस पर शासन थोड़ा भी ध्यान नही दे रहा है जिससे जल्द ही रोड को नवनिर्माण नही किया तो आसपास के गांव वालों को दुर्घटनाओं से गुजरना पड़ेगा।
रिपोर्टर