
अब सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी उतरेगी ट्रू पावर एनर्जी लिमिटेड .
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Sep 16, 2019
- 504 views
अयोध्या ।। विद्युत अर्थिंग स्ट्रूमेंट का निर्माण करने वाली प्रदेश की अग्रणी कम्पनी ट्रू पावर एनर्जी लिमिटेड अब सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी नई लॉन्चिंग करने जा रही है ।
कम्पनी के सीएमडी हरिओम तिवारी ने बताया कि नोएडा स्थित कम्पनी के मुख्यालय में आगामी १८ सितंबर को १० बजे समारोह पूर्वक सोलर इनर्जी के क्षेत्र में कार्य प्रारम्भ किया जाएगा । बताते चलें कि मशहूर उद्यमी एवं प्रख्यात समाजसेवी हरिओम तिवारी जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा अन्तर्गत खण्डासा पूरे दला के निवासी हैं । केमिकल अर्थिंग के क्षेत्र में काम करने वाली ट्रू पावर कंपनी अब नए रूप में अपना कार्य प्रारंभ कर रही है, इसके लिए अयोध्या जनपद के तमाम संभ्रांत लोगों को आमंत्रण पत्र भेजे गए हैं ।
रिपोर्टर