प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रेलवेज का स्वच्छता अभियान संपन्न

पालघर ।। देश की स्वच्छता की बात को लेकर सार्वजनिक मंच से देशवासियों से स्वच्छाग्रही बनने की सिफारिश कर चुके भारत के अव्वल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर आज पश्चिम रेलवेज के पालघर ओर बोईसर स्टेशन पर समाजसेवी, गणमान्यों तथा रेलवेज स्टेशन के कर्मचारियों की ओर से  स्वच्छता सप्ताह का आयोजन करते हुए समूचे रेलवे परिसर में सफाई का बेहतरीन अभियान चलाया गया। जिसमें काफी संख्या में स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग भी मुहिम के हिस्सा बने।

●पालघर स्टेशन पर सुपरिटेंडेंट मिलिश कीर्तिकर एवं अन्य लोग●

पालघर रेलवे स्टेशन के सुपरिटेंडेंट मिलिन कीर्तिकर,चिपनकर साहब,राजेश पाटिल महिला दक्षता कमेटी की सदस्या शालिनी मेनन,नगरपरिषद आरोग्य विभागाध्यक्ष लक्ष्मीदेवी प्रसाद हजारी,चंदा दुबे, अलका राजपूत, अमिता राऊत, शीतलबेद पाठक, सदानंद पावगी, तेजराज सिंह हजारी,निमेष शुक्ला, शशिकांत किणी,नगरसेवक- सेविका,स्टेशन वेंडर, सफाई स्टाँप ने भाग लिया।

बोईसर स्टेशन पर स्टेशन अधिक्षक एस.कुमार,लायंस,संग विप्र फाउंडेशन के ट्रस्टी

बोईसर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता मुहिम को लेकर चले स्टेशन को साफ स्वच्छ रखने के स्टेशन अधिक्षक एस.कुमार के मुहिम के सहयोगी के रुप में लायंस क्लब के पदाधिकारियों,रेलवे स्टाँप ,विप्र फाऊंडेशन बोईसर के पं. ब्रह्मदेव जी चौबे समेत अन्य स्वयं सेवी संगठनों के लोगों ने देश के बेजोड़ प्रधानमंत्री की जन्मदिन पर सहभागिता दिखाई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट