राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा जिला स्तरीय रोल - प्ले एवं नृत्य का आयोजन

जमुई से जिला सावांदाता देवेन्द्र कुमार का रिपोर्ट  -

जमुई  -  राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय रोल - प्ले एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन +2 उच्च विद्यालय जमुई में आयोजित किया गया  ।  झाझा +2 बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर अपने स्कूल तथा अपने माता पिता का नाम रोशन किया ।  इस प्रतियोगिता में नवम वर्ग की छात्राओं ने हिस्सा लिया, +2 बालिका उच्च विद्यालय के नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रायें स्मृति कुमारी, माही कुमारी, सोनाली कुमारी, खुशी कुमारी, विशाखा कुमारी और सुमन राज है और रोल प्ले मे प्रथम स्थान पाने वाली छात्रायें मुस्कान चौधरी, श्रिया कुमारी, श्रेया कुमारी, प्रिया राजवंशी और नंदिता राय है इन सभी छात्राओं को विद्यालय में विद्यालय के पुर्व प्रधानाध्यापिका श्री मती जयंती बनर्जी के द्वारा मेडल और उपहार देकर छात्राओं का हौसला बढाया, +2 बालिका उच्च विद्यालय के तत्कालीन प्रधानाध्यापक डा० भक्तिनाथ झा ने बताया जिला स्तरीय रोल प्ले एवं नृत्य में प्रथम स्थान पाने वाली प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर भाग लेने हेतु इन्हें और अच्छी तरह तैयार किया जा रहा है प्रतियोगिता शिक्षा संबंधित था रोल प्ले का विषय किशोरावस्था में आकर्षण और चुनौतीयां तथा नृत्य का विषय पर्यावरण की सुरक्षा थी, स्कूल में उपस्थित शिक्षक अनील सिंह, संजय कुमार गुप्ता, निखिल, नविन कुमार सिंहा, नित्येन्द्र झा, अनंत कुमार, कारु यादव, भोला शंकर, अमृत यादव और शिक्षिका रश्मि कुमारी मौजूद थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट