सारनाथ रेलवे स्टेशन से तीन शातिर चोरों को दबोचा

वाराणसी  सिटी स्टेशन की जीआरपी ने रविवार सुबह सारनाथ रेलवे स्टेशन से तीन शातिर चोरों को दबोचा। झारखंड और पश्चिम बंगाल के ये आरोपित ट्रेनों में चोरी को अंजाम देते थे। जीआरपी के मुताबिक एक आरोपित की बीवी और सास भी गिरोह में शामिल हैं।

सिटी स्टेशन पर खुलासा करते हुए मऊ जीआरपी एसओ राघवेंद्र कुमार मिश्र और सिटी स्टेशन चौकी प्रभारी बृजेश कुमर मौर्य ने बताया कि आरोपितों के पास सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी और 8650 रुपये बरामद हुए हैं। आरोपितों में बर्धमान (प. बंगाल) के कुलटी थाने के बड़ाकर निवासी साधन पासी, धनबाद (झारखंड) के झरिया थाने के सिंह नगर के अनिल पासी और बोकारो (झारखंड) के नवाडीह थाने के सूरी के जितेंद्र पासी हैं। बताया कि साधन ने पूछताछ में जानकारी दी कि उसके गिरोह में उसकी पत्नी दुलारी और सास पाखो भी हैं। ये ट्रेन आने पर भीड़ में चढ़ रही महिलाओं को घेर लेते थे। पर्स खोलकर चोरी कर लेते थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट