आस्थाओं का केंद्र श्री दुर्गाधाम मान मंदिर, कल कलश स्थापना के साथ नवचंडी महायज्ञ का होगा शुभारंभ

पालघर ।। औद्योगिक शहर पूर्व खैरापाड़ा चिल्हार फाटा मुख्य सड़क पर मान के पास अत्यंत दुर्गम जगह में स्थित महागाँव लिंक रोड नवापाडा श्री दुर्गाधाम मान मंदिर में आस्थाओं एवं विश्वास का भक्तों से बड़ा पुराना नाता रहा है। यहां दूर-दूर से माता के कृतज्ञता एवं आशिष के लिए हरेक नवरात्रि में भारी भीड़ के बीच नवचंडी महायज्ञ हेतु कलश स्थापना के लिए भक्तों की घटस्थापना के दिन भीड़ देखते ही बनती है।

●दुर्गे त्वंम जगत माता दुर्गे त्वंम जगत पिता।●

●दुर्गे त्वंम जगतधात्री दुर्गाय् नमो नमः।।●

इस वर्ष आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा प्रथम दिवस रविवार से कलश स्थापना पूजन महाआरती एवं महाप्रसाद के साथ महायज्ञ का शुभसंयोगों शुभदिनमाने शुभदास्तु, शुभदायक शुभमुहूर्त में मानवाली माता के साधक संतश्री गुरुजी के श्रीदेवी माँ के नौ रूपों से अच्छादित वेदमंत्र उच्चारण के साथ श्री गणेश होगा।

◆विशेष पाठ वैदिक रीति से शुरु होगा माँ के नौ रूपों का पूजन◆

विधिविधान से प्रथम दिवस माँ शैलपुत्री से लगातार माँ ब्रह्मचारिणी, माँ चंद्रघंटा, माँ कूष्मांडा,माँ स्कंदमाता, माँ कात्यायनी, माँ कालरात्रि,अष्टमी में माँ महागौरी,नवमी में सिद्धदात्री के विशेष पूजन दुर्गा सप्तशती पाठ के पश्चात सोमवार को पुरे वैदिक रीति रिवाजों से महाहवन, महातर्पण के साथ महाआरती एवं महाप्रसाद वितरण,भंडारे,भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट