
हत्या के मुकदमे में काफी दिनों से फरार चल रहा है अभियुक्त को किया गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Sep 29, 2019
- 240 views
जौनपुर ।। सरपतहां थाना क्षेत्र सदरूद्दीनपुर में हुई गुंजा बिंद की हत्या के मुकदमे में काफी दिनों से फरार चल रहा अभियुक्त को सरपतहां पुलिस ने दिनांक 28/9/2019 दिन शनिवार को गिरफ्तार किया।श्री रविशंकर छवि पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी शाहगंज कुशल पर्यवेक्षण में अभियुक्तों के खिलाफ चलाए अभियान । प्रभारी निरीक्षक मय हमराह कर्मचारी गण के देखभाल में क्षेत्र तलाश के दौरान अभियुक्त व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति के दौरान जरिए मुखबीर की सूचना पर ग्राम सदरूद्दीनपुर में रामसिजोर बिंद की लड़की गुंजा बिंदु को जहर देकर मारने की घटना के संबंध में मु0अ0सं0 66/18 धारा 302/376/328 भादवि0 व धारा 3/4 पास्को एक्ट से संबंधित अभियुक्त माता प्रसाद बिंद पुत्र लोचन बिंदर निवासी ग्राम सदरूद्दीन पुर थाना सरपतहां जौनपुर के निवासी है, जो काफी दिनों से फरार चल रहा था । शनिवार को अर्शिया मोड़ के पास समय करीब 8:40 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया। मुखबिरी से सूचना मिलने पर सरपतहां थानाध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया मय फोर्स पहुंचकर अभियुक्त माता प्रसाद बिंद पुत्र लोचन बिंद उर्फ रामलोचन बिंद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
रिपोर्टर