हौसला बुलंद बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर व बस संचालक को मारी गोली मौके पर ही मौत

वाराणसी।। कैंट थाना अंतर्गत स्थित तहसील में अज्ञात दो पल्सर सवार बदमाशों ने युवक को गोली मार दी मौके पर एस एस पी, एस पी सिटी, सी ओ कैंट, नगर मजिस्ट्रेट, ए सी एम चतुर्थ समेत सभी आला अधिकारी मौजूद थे बदमाशो ने तहसील के अंदर बुलेटप्रूफ फार्च्यूनर गाड़ी up 32 EE 0900 (लखनऊ जो वर्तमान में अनीता सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है) सवार होने से पहले युवक को मारी गोली।

कई राउंड फायरिंग मौके पे 6 खोखा बरामद वर्तमान मृतक सारनाथ लोहिया नगर निवासी,नितेश सिंह उर्फ बबलू उम्र 48 वर्ष  मूल रूप से थाना चौबेपुर के अंतर्गत धरहरा गांव के रहने वाले हैं। इनकी 11 बसे सहेली नाम से गाजीपुर से वाराणसी रोड पर चलती है। इनके पिता स्व: गर्जन सिंह फॉरेस्ट ऑफिसर थे। इनकी एक बहन अमेरिका में रहती है,वहीं दूसरी बहन बनारस में है जिनके पति अखिलेश सिंह विकास प्राधिकरण में पोस्टेड हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट