
जौनपुर में प्रशासन होगा आपके द्वार, लेखपाल हल करेंगे गाँवो में नियमित समस्या
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jul 09, 2018
- 370 views
- मंगलवार को छोड़कर लेखपाल उपलब्ध होंगे हर दिन ग्रामसभा में
- शिकायतों का होगा त्वरित निस्तारण
- प्राइमरी स्कूलों की दीवारों पर पेंट होंगे लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी के मोबाइल नंबर
जौनपुर : जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा ने सभी उपजिलाधिकारी को आदेश पारित किया है कि जिले के सभी लेखपाल मंगलवार को छोड़कर संबंधित ग्राम सभा मे निवास कर लोगों की समस्याओं का निपटारा करेंगे। जिलाधिकारी के इस आदेश पर जिले के समस्त नागरिकों में खुशी व्याप्त है। यही नही प्रत्येक प्राइमरी स्कूलों व पंचायत भवनों पर "आपका प्रशासन आपके द्वार" तथा क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल के मोबाइल नंबर दीवार पर पेंट से लिखे जाएंगे।
गौरतलब हो कि सरकार द्वारा जारी की गई जन शिकायतों में ज्यादातर मामले ऐसे हैं जिनके निस्तारण में केवल फर्जी तथ्य देकर कर्तव्यों की इति श्री हो जाती है जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने यह कदम उठाया है।
जिलाधिकारी ने यह आदेश दिया है कि गांव के प्राइमरी स्कूलों पर लेखपाल अपनी दैनिक उपस्थिति दर्ज करेंगे तथा उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक उसका सत्यापन करेंगे।
सभी लेखपाल अपनी दैनिक डायरी मेंटेन करेगा जिसमें किये गए आवेदन की जानकारी, निस्तारण पर प्रार्थी का हस्ताक्षर जरूरी होगा।वरासत, चकरोड़ों का अतिक्रमण, धारा 24 के तहत किये गए कार्य व अन्य कार्य का सत्यापन संबंधित तहसीलदार या उपजिलाधिकारी करेगा।पुलिस की आवश्यकता पड़ने पर पुलिस बल भी लेखपालों को भूमापन के समय उपलब्ध किये जायेंगे जिसके विषय मे पुलिस अधीक्षक को भी सूचना दी गयी है।
अभी तक लेखपाल ज्यादातर मामलों में मौके पर ना पहुँचकर फोन के माध्यम से लोगों के मामले हल करते नजर आ रहे थे जिसकी शिकायतें मिल रही थीं। हालांकि लेखपालों को सुरक्षा व्यवस्था भी समय पर उपलब्ध ना होना भी मौके पर निस्तारण में बाधा पहुँचाता था लेकिन अब यह समस्या भी नही रहेगी जिससे लेखपाल निर्बाध अपने काम को अंजाम दे सकेंगे।
जिलाधिकारी के इस कदम से जहाँ लोग बहुत बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं वही भ्रस्टाचार को रोकने में भी यह कदम सहायक होगा।
रिपोर्टर