अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवाओं ने स्थापना दिवस उत्साह पूर्वक मनाया

जौनपुर/बदलापुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पे बदलापुर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यछता पंकज सिंह व संचालन मनीष सेठ ने किया संगोष्ठी में कुलदीप सिंह (लकी) ने बताया कि अभाविप एक भारतीय छात्र संगठन है जिसकी स्थापना 09 जुलाई 1949 में हुई थी। आज स्थापना दिवस के इस पावन पर्व को हम सभी राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रुप में मनाते है।

विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य छात्र हित व राष्ट्र हित है। यह ज्ञान शील एकता के सिद्धान्त पे कार्य करने वाला छात्र संगठन होने के साथ-साथ राष्ट्रीय पुर्ननिर्माण के उद्देश्य लिए हुए एक राष्ट्र व्यापी छात्र संगठन के रुप में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि हमारा विश्वास भारतीयता में , व्यक्ति निर्माण में, राष्ट्रहित की राजनीति में होना चाहिए न कि दल व सत्ता में। हमारी मान्यता है कि हम सभी विद्यार्थी कल के नही बल्कि आज के नागरिक है। हम युवा भावी निर्माता के साथ देश की शक्ति है। संगोष्ठी मे विवेक सिंह ,अतुल तिवारी,  प्रिन्स निगम,  विकास गुप्ता दिपक बिन्द,  रोहित जायसवाल, अनिल यादव विपिन पाल संजय सरोज समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट