
दहाणु तालुका में नागझरी के पास गिरे आकाशीय बिजली से चार महिला समेत एक बच्चा झुलसा
- Hindi Samaachar
- Oct 01, 2019
- 900 views
पालघर ।। मंगलवार दोपहर तेज बारिश के साथ कड़कती आकाशीय बिजली गिरने से पालघर जिले के दहाणु तालुका के नागझरी के पास भोनरपाड़ा में चार महिला संग एक बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे नजदीकी अस्पताल में ईलाज शुरू है।
●दोपहर में कड़कड़ाहट से गिरी बिजली का कहर●
बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर अचानक हुई तेजी से हो रही बारिश के दौरान गड़गड़ाहट से गिरे आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाने से तलासरी के पास खेती में काम कर रही पार्वती भोनर (22),अनिता भोनर(25), फुली भोनर (20),ईश्वर बासर(25) संग हितेश बासर नन्हा बालक (5) वर्ष बुरी तरह जख्मी हो गये है.।
◆ग्रामीण अस्पताल तलासरी में ईलाज शुरू◆
ज्ञात रहे घायलों को तत्काल तलासरी स्थित ग्रामीण अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। जहां स्वास्थ्य स्थिर बतायी जा रही है।
रिपोर्टर