
न्याय के लिए भटकते ग्रामीण की जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह की कोशिश, बीचबचाव में निवासी जिलाधिकारी भी झुलसे
- Hindi Samaachar
- Oct 03, 2019
- 506 views
पालघर ।। गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने न्याय की आस में परेशान दर-दर भटक रहा एक ग्रामीण अंततोगत्वा पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश करने लगा। बीचबचाव के लिए पहुंचे निवासी जिलाधिकारी को भी आग के चपेट में आकर जख्मी होने के समाचार मिल रहे है। फौरन प्रत्यक्षदर्शियों ने सरकारी अस्पताल में दोनों को ईलाज के लिए दाखिल करा दिया है जहां ईलाज शुरू है।
●न्याय के लिए आत्मदाह की ग्रामीण की कोशिश●
प्राप्त समाचार के अनुसार नालासोपारा के एक ग्रामीण गणेश दामू पिछले कई दिनों से जरूरी कार्य में न्याय में देरी से इस कदर परेशान हो गया कि आज आखिरकार आत्मदाह का मन बना लिया। फिर क्या था दोपहर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश करने लगा। बीचबचाव के लिए दौड़े निवासी जिलाधिकारी बचाव में बुरी तरह जख्मी हो गये। ताबड़तोड फौरन प्रत्यक्षदर्शियों ने दोनों को नजदीकी के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया हैं। दोनों का आग से काफी झुलसने की खबर के अनुमान लगाया जा रहा है।
जिला प्रशासन की ओर से इस बावत कोई विशेष जानकारी हाथ नही आयी है। दोनों का सरकारी अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
रिपोर्टर