माजी सैनिक हितकारी संस्था व वेटेरेंस इंडिया द्वारा विद्यार्थियों में पाठ्यक्रम सामग्री वितरित.।

पालघर. l औद्योगिक शहर बोईसर के पास पास्थल के जिला परिषद पाठशाला सलगांव में शुक्रवार को ठाणे जिला माजी सैनिक हितकारी संस्था पालघर एवं वेटेरेंस इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में पाठ्यक्रम सामग्री का वितरण संस्था के अध्यक्ष भरत महादेव राऊत के शुभहस्तों से किया गया.।

●संस्था के अध्यक्ष ने विद्यार्थियों में बांटे जरुरी पठनीय सामग्री●

          कार्यक्रम का श्रीगणेश गणमान्यों को पुष्पगुच्छ भेंटदेकर स्वागत के साथ की गयी l कार्यक्रम  में संस्था के अध्यक्ष भरत महादेव राऊत ने अपने संबोधन में सैनिकों का परिचय देते  कहा कि हरेक सैनिक राष्ट्र की सेवा में समय-समय पर आने वाले कठिन परिस्थितियों का कैसे सामना करता है युद्ध के दौरान किस प्रकार योगदान देता है यह काबिले तारीफ़ है। इससे विद्यार्थीयों को अवगत कराते हुए देश  भक्ति जागृति को समय का जरूरत बताया। तथा पाठ्यक्रम सामग्री काँपी पेन्सिल,रबर का वितरण विद्यार्थियों में किया l पुर्व सैनिक वामन देवरे ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को अल्पाहार सामग्री वितरण किया गया।

◆अतिथि के रुप म़ें सरपंच समेत, अभिभावक, गणमान्य मौजूद.◆

       इस कार्यक्रम में सालगाँव की  सरपंच श्रीमती मंजुला गोवारी,स्कूल के हेड मास्टर्स श्री निलेश सावे, सौ.भरती भरत राऊत, पुर्व सैनिक गुलाब राणा, देवेंद्र रॉय, सुखराम सिंह, वामन देवरे तथा वेस्टर्न्स इंडिया के पालघर जिला समन्यवक देवेंद्र(बबलू) मेश्राम, यजुवेंद्र सावे सहित स्कूल के विद्यार्थी व अभिभावक गण उपस्थित थे l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट