हिंदुस्तान पेट्रोलियम में काम पर लगाने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे

कल्याण -  हिंदुस्तान पेट्रोलियम में नौकरी दिलाने के नाम पर एक शातिर ठग ने कई लोगों को अपने जाल  फसाया और उन लोगों से 19 लाख रुपए  लेकर फरार हो गया।शिकायत के आधार पर कोलसेवाड़ी पुलिस ने अरविंद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है।  
                   मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व के विजय नगर परिसर में रहनेवाला युवक रितेश सालवे अच्छी नौकरी की तलाश कर रहा था। तभी उनकी मुलाकात वही के निवासी अरविंद लाड से हुई, अरविंद ने उससे कहा कि उसकी मुंबई में स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम में अच्छी पकड़ है, वहां पर उसका एक साथी मनोहर काम भी करता है, पर वहां पर नौकरी पाने के लिए उसने रितेश से एक लाख 60 हजार रुपये भरने को कहा, इस तरह उसने एक दो लोगों को नही बल्कि  20 लोगों से पैसे ले लिए ।परंतु एक साल बीतने के बावजूद किसी को भी नौकरी नहीं दिलवाया। रितेश, अरविंद से नौकरी की बात करता तो अरविंद यहां- वहां की बातें कर टाल जाया करता था ।आखिरकार रितेश को विश्वास हो गया कि वह ठगा जा चुका है तो उसने अपने पैसे वापस मांगे परंतु उसे पैसे भी वापस नहीं मिले जिसके पश्चात रितेश सहित ठगी का शिकार हुए अन्य लोगों ने अरविंद के ऊपर कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में ठगी किए जाने मामला दर्ज करा दिया। जिसके आधार पर पुलिस निरीक्षक महेंद्र चकोर ने अरविंद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने 13 तारीख तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट