
स्वर्गीय जगत भूषण विश्वकर्मा का आठवीं पुण्यतिथि व प्रतिभा सम्मान समारोह
- Hindi Samaachar
- Jul 10, 2018
- 907 views
गद्दोपुर(आजमगढ़) ।जगत इण्टर कालेज के संस्थापक स्व०जगतभूषण विश्वकर्मा की 8वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्वमंत्री श्री रामआसरे विश्वकर्मा ने अपने पिता स्व० जगत भूषण विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।श्री विश्वकर्मा ने इस अवसर पर कालेज के मेधावी और प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित किया।श्री विश्वकर्मा ने कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय जगत भूषण विश्वकर्मा एक सीधे और सच्चे इन्सान थे।उन्होंने कभी किसी का अहित नहीं किया।हमेशा गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद किया करते थे।क्षेत्र में शिक्षा की कमी को देखते हुए उनके नाम पर जगत इण्टर कालेज की स्थापना की गयी थी।आज यह कालेज पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान साबित हुआ है जहाँ पर हाईस्कूल यूपी बोर्ड की परीक्षा में124 छात्राएं सम्मिलित हुई थी जिसमें 86 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई जिसमें 23 छात्राएं 75 प्रतिशत से अधिक अंको से उत्तीर्ण हुई हैं।इसी प्रकार इण्टरमीडिएट यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 125 छात्राएं सम्मिलित हुई थी जिसमें 158 छात्राए प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई जिसमें 58 छात्राएं 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।श्री विश्वकर्मा ने उन्हें मोमेन्टो और सम्मान प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।श्री विश्वकर्मा ने कहा कि हमने जगत इण्टर कालेज की स्थापना करके क्षेत्र की बालिकाओं को सस्ती और बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया है।आज हमारी सरकार नहीं है लेकिन हमारी सरकार आने पर दीदारगंज विधानसभा में शिक्षा स्वास्थ्य और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराकर एक आदर्श क्षेत्र व विधानसभा बनाने का प्रयास करेगें।कार्यक्रम का संचालन कालेज के प्रधानाचार्य श्री हरिलाल आर्य ने किया तथा अध्यक्षता बरिष्ठ नेता श्री रामपलट यादव ने किया।कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विश्वनाथ राजभर श्री लईकअहमद रामपलट यादव,चेयरमैन बिलरियागंज श्री वीरेन्द्रविश्वकर्मा रामाश्रय विश्वकर्मा पूर्व प्रधानाचार्य श्री राम आधार यादव, अमरनाथ विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा सोचनराम विश्वकर्मा,संतोष विश्वकर्मा,शिवकुमार विश्वकर्मा,राजबहादुर विश्वकर्मा,अजीत राव, चन्द्रिका प्रसाद यादव,मनोज यादव, नीरज सिंह,अमरेज यादव,मन्नू यादव, रामचन्द्र यादव दीपक विश्वकर्मा पत्रकार जपटापुर सहित आदि लोग उपस्थित थें।
रिपोर्टर