कल्याण के खिलाड़ियोंने आंतरराष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में बँकॉक में पदक हासिल किये
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Oct 07, 2019
- 471 views
कल्याण ।। रोलर स्पोर्ट्स डोम, थाईलैंड में हालही में आयोजित किये गये आंतरराष्ट्रीय स्पीड रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में कल्याण के सागर स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियोंने शानदार प्रर्दशन करते हुए पदक हासिल किये ।
इस प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, थाईलैंड इन देशों के 265 खिलाडियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें भारत के 28 खिलाड़ी सहभागी थें यह प्रतियोगिता टॉय इनलाईन एवम प्रोफेशनल इनलाईन स्केट के तहत 500 मीटर व 1000 मीटर के अंदर ली गई थी जिसमें समिक्षा महाले व जित वेद ने 2 - 2 सुवर्ण पदक,अर्णव भारदे ने एक रौप्य और एक कांस्य पदक तो अंकुर जैन और दुर्गेश जांगिड ने 2 - 2 कांस्य पदक तथा केशर ने 2 गोल्ड पदक , प्रेम ने 2 सिल्वर पदक, रिशा,आयुश व ट्रेनी ने एक-एक सिल्वर एक-एक बरोनझेड पदक,राजीव केतन व सुयष ने 2 - 2 बरोनझेड पदक हासिल किये ।
भारतीय खिलाड़ियों के संघ के साथ में टीम मैनेजर पवन अग्रवाल, टीम कोच कुलदीप सागर, विशाल मोरे,सतीश चांदेलकर,विकास कॉलरा टीम के साथ में थें विजय खिलाड़ियों को मेडल, गोल्ड ट्रॉफी व प्रशस्ति-पत्र दिये गये ऐसी जानकारी पत्रकारों को यह खिलाड़ियों के स्केटिंग प्रशिक्षक सागर स्पोर्ट्स एकेडमी के व्यवस्थापक दीपक सागर ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए दी। किये
रिपोर्टर