भदोही जनपद में भू माफियाओं, एवं अतिक्रमणकर्ताओं से जमीन खाली कराए - नोडल अधिकारी

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

ज्ञानपुरभदोही ।। जनपद के समस्त अधिकारीगण अपने-अपने कार्यशैली में परिवर्तन लाते हुए शासन के मंशाअनुरूप सौपे गये दायित्वों निर्माण/विकास कार्यो को निष्ठा/ईमानदारी पूर्वक करते हुए प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित कराये। जो भी निर्माण कार्य किये जाये वे मानक के अनुरूप पारदर्शीयुक्त/गुणवत्तायुक्त कराये जाय, इस कार्य में लापरवाही/शिथिलता बरती गयी तो ऐसे अधिकारियो के कार्यशैली को गम्भीरता से लिया जायेगा। साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों से यह भी कहा कि अपने-अपने कार्यालयों को सुरिची पूर्ण तरीके से बेहतर साफ-सफाई कराये। अधिकारी को कहा कि अपना-अपना व्यक्तिगत/कार्यालय पदनाम इमेल एवं इन्टरनेट, पोर्टल को बखूबी तरह से जानकारी कर ले और उपयोग भी करे, सारी प्रोसेसिंग कम्प्यूटर से हो रही है, भूॅ-मॉफिया/अतिक्रमण कर्ताओं के शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारण कराये। समस्त एस0डी0एम0 को निर्देश दिया कि लोकवाणी/जनसेवा केन्द्रो से जारी होने वाले प्रमाण पत्र आप जाति निवास समय से बनवाये। तथा सेतु निगम अधिकारी द्वारा गजिया ओवर ब्रिज का कार्य प्रारम्भ न होने पर कड़ी फटाकर लगाने के साथ हिदायद दी कि अगली बैठक के पहले प्रत्येक दशा में कार्य आरम्भ करा दे। अन्यथा जबाब देही तय की जायेगी। श्रम आयुक्त/नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने शासनकीप्राथमिकताओं एवं विकास कार्यो के समीक्षा के दौरान सम्बन्धित विभागो के अधिकारियो को दी है। नोडल अधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान ड्रेस, जूता एम0डी0एम0, सही ढ़ग से क्रियान्वयन करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह की सराहना की। समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में कुड़ा को डोर-टू-डोर उठान कराये, साफ-सफाई व्यवस्था समय से कराये। अन्यथा लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर श्रम आयुक्त नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने विभाग वाईज एक-एक विभाग के अलग-अलग बिन्दुओं पर अब-तक किये गये कार्यो की प्रगति की जानकारी ली, तत््पश्चात कमियो के प्रति सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो के कार्यशैली के प्रति आगाह भी किया है। समीक्षा के दौरान श्रम आयुक्त ने जनपद में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माणाधीन बड़ी परियोजनाओं के अधिकारियो को हिदायत दी है कि वे समय-सीमा के भीतर मानक के अनुरूप पारदर्शीयुक्त/गुणवत्ता सहित ध्यान देते हुए निर्माण कार्यो को पूर्ण कराये, यह भी कहे कि इस कार्य में शिथिलता कत्तई बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने विशेष रूप से जनशिकायतों, किसान दिवस, जमीन से सम्बन्धित विवादो, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता मिशन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सको की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, सड़को को गढ्ढ़ा मुक्त, पारिवारिक लाभ योजना, फसल बीमा योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, बीडा, आदि प्रमुख विषयों पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियो के कार्यो की अलग-अलग विभागवार गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियो को कड़ी हिदायत दी है कि समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य एवं अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं से सम्बन्धित अधिकारीगण अपने-अपने विभाग के कार्यो में पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराये। इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियो के कार्यशैली को गम्भीरता से लिया जायेगा। नोडल अधिकारी ने पुलिस विभाग की समीक्षा के दौरान अपराधों में समय से चार्जशीट दाखिल करे, तथा एस0डी0एम0और सी0ओ0 को निर्देश दिया कि डायल 100 सम्बन्धित शिकायतों को माह में एक बार बैठक कर गहनता से जॉच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराये। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपर जिलाधिकारी रामसिंह वर्मा, सी0डी0ओ0 हरिशंकर सिंह, एस0डी0एम0 ज्ञानपुर अमृता सिंह, एस0डी0एम0भदोही यमुनाधर चौहान, एस0डी0एम0औराई कविता मीना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, जिला पिछड़ा कल्या अधिकारी अजय कुमार सिंह, सामाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता विद्युत, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी, एम0डी0एम0 समन्वयक आर0के0सिंह के आलावा अन्य विभागो के अधिकारीगण उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट