होलसेल साड़ी डिपो में नौकर की हत्या करने की कोशिश

एक जख्मी दो लोगों पर केस दर्ज

भिवंडी। तालुका के पिंपलघर गांव स्थित एक साड़ी दुकान में काम करने वालों के बीच मारपीट होने की घटना घटित हुई है। कोनगांव पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वही जख्मी व्यक्ति का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक तालुका के न्यु पिंपलघर गांव, गोवे नाका पर कल्याण टेक्सटाइल मार्केट, होलसेल साड़ी डिपो में काम करने वाले शहानवाज उर्फ सलमान गुडडू शेख (19) और राज किशोर जैन (19) के बीच में काम करते समय झगड़ा हुआ था। जिसके कारण राज किशोर जैन से शहानवाज को सबक सिखाने के लिए मन में दुश्मनी पाल कर रखा था। कल गुरुवार सुबह 11 बजे के दरम्यान साड़ी की गोदाम में राज किशोर जैन व उसका भाई रिषभ किशोर जैन ने आपसी सांठगाठ कर शहानवाज उर्फ गुडडू के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें रिषभ जैन ने साड़ी काटने वाले कटर से वार कर हत्या करने की कोशिश की। इस झगड़े में शहानवाज शेख गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जिसका निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। साड़ी के गोदाम मैनेजर सचिन आत्माराम इक्कर ने राज किशोर जैन व रिषभ किशोर जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट