घर से आभूषण व नकदी चोरी

भिवंडी। भिवंडी शहर व आसपास क्षेत्रों में सेंधमारी व चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। जिसके कारण नागरिकों में इन चोरों को लेकर भय व्याप्त है। इसी क्रम में एक बार फिर अज्ञात चोरों ने एक घर में रात्रि के दरम्यान घुसकर सवा लाख के आभूषण व नकदी चोरी कर लेने की घटना को अंजाम दिया है। निजामपुर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कटाई गांव के बौद्ध वाडा स्थित चाली में रहने वाले प्रदीप आत्माराम जाधव के मकान में अज्ञात चोर ने रात 12 बजे के आसपास प्रवेश किया और लोहे की आलमारी में रखे 1,38,680 रूपये कीमत के आभूषण व नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक गिते कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट