IPL का सट्टा लगाते 2 पकडाए

सोसाइटी के गाले में चल रहा था सट्टा

भिवंडी। शहर के मध्य में स्थित शिवाजी चौक,आर आर.कॉम्प्लेक्स के डी विंग, तल मंजिला पर भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने छापा मारकर आईपीएल क्रिकेट में सट्टा लगाकर अवैध रूप से लाभ कमाते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है। इन सटोरियों से पुलिस ने 28,540 रूपये कीमत के मोबाइल फोन व नकदी बरामद की है। निजामपुरा पुलिस ने इस मामले में भिवंडी के रहने वाले शफी सलीम शेख और शहाबुद्दीन जैनुद्दीन अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी मिलकर अवैध रूप से क्रिकेट का सट्टा जुआर संचालित कर रहे थे। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी क्राइन ब्रांच युनिट -2 के पुलिस अधिकारियों को गुप्त जानकारी मिली थी की भिवंडी के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक स्थित आर.आर.कॉम्प्लेक्स, डी विंग के तल मंजिल पर स्थित एक दुकान के गाले में राॅयल चैलेंजर बैंगलोर व राजस्थान राॅयल के बीच हो रहे आईपीएल 20-20 क्रिकेट मैच में सट्टा व जुआर चलाया जा रहा है दुकान के गाले में पुलिस ने दबिश देकर शफी सलीम शेख (32) और शहाबुद्दीन जैनुद्दीन अंसारी (39) को रंगेहाथ सट्टा जुआर खिलाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस इनके कब्जे से नकदी  और मोबाइल फोन बरामद किये है। मोबाइल फोन में लाखों रूपये का सट्टा का हिसाब भी मिला है। आरोपियों के खिलाफ निजामपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420,34 सहित जुगार प्रतिबंधित अधिनियम कलम 4,5 और भारतीय तार अधिनियम कलम 25 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच अपराध शाखा भिवंडी युनिट-2 के सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट