उम्मीदवार और राजनीतिक दल के सभी प्रकार के खर्चों पर नजर रखने का आदेश - केंद्रीय चुनाव निरीक्षक माझी

भिवंडी।। भारत निर्वाचन आयोग ने केन्द्रीय खर्च निरीक्षक के रूप में 23 भिवंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चितरंजन माझी की नियुक्ति की है। माझी ने आज 23 भिवंडी स्थित चुनाव रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय का दौरा किया, जहां पर चुनाव अधिकारी संजय जाधव ने केंद्रीय चुनाव खर्च निरीक्षक माझी को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया है। केंद्रीय चुनाव खर्च निरीक्षक माझी ने  उम्मीदवार के खर्चों की रिपोर्ट कैसे देनी चाहिए। इसके लिए मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वीडियो निगरानी टीम को सभी प्रचार सभा, मुख्य प्रचार सभा शुरू होने से पहले वहां उपस्थित होना चाहिए। सभी चीजो का वीडियो रिकार्डिंग कर लेनी चाहिए और प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों का प्रचार इसकॆ आलावा प्रचार रैलियां, इस्तेमाल कारें, टोपी, गले का पट्टा, तैयार मंच, मंडप, कुर्सियां, बैनर, होर्डिंग्स, झंडे, वितरित किया जाने वाला पानी, खाद्य सामग्री, इन सभी की तस्वीरें लेना शामिल है‌।यह सुनिश्चित करना कि खर्च विवरण में इन सबका रिकार्ड दर्शाया गया है अथवा नहीं।

जिला अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी दर प्रमाणे सही है अथवा नहीं। इसकी जांच करना आवश्यक है। कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर के अनुसार इसकी पुनः जांच करना आवश्यक है‌ उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को निर्देशित किया कि क्या सभी खर्चों का भुगतान किया जाता है और यह कैसे आने की उम्मीद है। भिवंडी लोकसभा के पद पर नियुक्त केंद्रीय खर्च निरीक्षक चितरंजन माझी ने भिवंडी के 23 लोकसभा क्षेत्रों के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लेखा टीम प्रमुखों की बैठक ली और उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला समन्वय अधिकारी व्यय वैजनाथ बुरडकर एवं लोकसभा क्षेत्र स्तरीय समन्वयक मयूर हिंगणे भी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट