
पश्चिम बंगाल के छह मजदूर करंट लगने से झुलसे
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Oct 10, 2019
- 497 views
प्रयागराज ।। कचेहरी परिसर में नवनिर्मित भवन के दूसरी मंजिल पर बुधवार की शाम काम करते समय करण्ट की चपेट में आने से छः मजदूर झुलस गये। मौके पर हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्नि शमन ने 108 एम्बूलेंस की मदद से बेली अस्पताल में भर्ती कराया।
कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कचेहरी परिसर में लगभग एक माह से बन रही नवनिर्मित भवन के दूसरे तल पर बुधवार को जाल बिछाने का काम चल रहा था। इसी बीच अचनाक करण्ट दौड़ गया।
जिसकी चपेट में आने से इलियास अली 18 पुत्र अबुतालिब, युसुफ अली 19 पुत्र फजलउल्ला, अब्बास अली 18, हसन अली 32 पुत्र अरशद अली, अफजल 20 व आजाद अली 35 पुत्र सोहराब अली निवासी रूहीमरी थाना मानिक नगर मालदा पश्चिम बंगाल से सभी मजदूरी करने लगभग एक माह पूर्व आये थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्नि शमन ने 108 एम्बूलेंस के ईएमटी आलोक कुमार, तेज प्रताप सिंह एवं पाइलेट अनिल कुमार व सुरेन्द्र वर्मा की मदद से सभी झुलसों को बेली अस्पताल में भर्ती कराया।
रिपोर्टर