नशे में धुत्त युवक की लोगों ने की पिटाई

शाहगंज(जौनपुर)  सोमवार की दोपहर नशे में धुत्त एक युवक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।जिससे उसका नशा काफूर हो गया।

जानकारी के अनुसार नगर के मालगोदाम तिराहे के पास सोमवार की दोपहर एक बाइक सवार युवक एक युवती को बाइक पर बैठाकर कही जा रहा था।की कलेक्टरगंज के पास उक्त युवक का युवती से किसी बात को लेकर अनबन हो गयी और युवती बाइक से उतर कर पैदल कहीं चली गयी।और युवक वापस श्रीरामपुर रोड मालगोदाम के रास्ते बड़े गुस्से में बाइक से जा रहा था की सरकारी अस्पताल के पास मालगोदाम तिराहे पर एक डीसीएम वाहन को पीछे से ठोक दिया जिससे उसके बाइक का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया इतना ही नही बाइक को युवक ने कई बार डीसीएम में पीछे से ठोक कर बाइक बीच सड़क पर खड़ी कर गाली गलौज करने लगा।जिससे उक्त रोड पर जाम की स्थिति बन गयी और काफी तमाशबीन जुट गए।गाली गलौज बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने युवक को समझाया ।मगर युवक अपनी चुप नही हुआ तो स्थानीय लोगो ने उक्त युवक को जमकर पीट दिया।किसी तरह लोगो ने युवक को बीच बचाव कर वहां से हटाया।

स्थानीय लोगो का कहना है उक्त युवक काफी नशा किये हुए था और मुहल्ले में हंगामा कर रहा था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट