कल्याण पूर्व विधानसभा में तिकड़म लगाने में नही छोड़ रहे उम्मीदवार कोई भी कसर

विपक्षियों के सारे तिकड़मों पर भारी पड़ रहे अपक्ष उम्मीदवार शैलेश तिवारी 

कल्याण ।। कल्याण पूर्व 142 विधानसभा चुनाव में युति के अधिकृत उम्मीदवार गणपत गायकवाड़ ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी अपने चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बाद अब भोजपुरी के लोकप्रिय गायक व सांसद मनोज तिवारी को चुनाव प्रचार के लिए कल्याण की धरती पर ला रहे है तो वही आजीवन उल्हासनगर में नेतागिरी करनेवाले शिवसेना के बागी अपक्ष उम्मीदवार धनजंय बोडारे भी कल्याण की धरती से चुनाव प्रचार में जुटे हुए है खासबात यह है कि इनके सपोर्ट में यहां के सभी नगरसेवक भी मैदान में उतर आये है और वे बोडारे के लिए अपने पद तक को दांव पर लगाने को तैयार हो गए है जबकि आज तक बोडारे ने कल्याण पूर्व के लोगो के लिए कोई भी विकास कार्य नही किया है ऐसे उम्मीदवार को कल्याण पूर्व विधानसभा का विधायक बनाने के लिए शिवसेना के नगरसेवक व पदाधिकारी पूरे दम खम के साथ प्रचार कर रहे है तो वही सामाजिक क्षेत्र में अग्रसर निस्वार्थ भाव से लोगो के लिए लड़ाई लड़ने वाले अपक्ष उम्मीदवार शैलेश तिवारी के भी समर्थन में अब लोग आगे आते जा रहे है अब लोगो का कहना है कि उन्हें कोई सेठ नही चाहिए बल्कि ऐसा व्यक्ति विधायक के रूप में चाहिए जो उनके लिए सड़क पर उतर उनके हक के लिए संघर्ष कर सके ।

अपक्ष उम्मीदवार शैलेश तिवारी के बढ़ते कदम से विपक्षियों में मची हलचल

कल्याण पूर्व विधानसभा 142 में एक से बढ़कर एक दिग्गज चुनाव लड़ रहे है लगातार 10 वर्षो से अपक्ष उम्मीदवार के रूप में विधायक रहे गणपत गायकवाड़ को इस बार भाजपा ने अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है उनके उम्मीदवारी मिलने से शिवसेना में हलचल मच गई और यहां के तथाकथित नगरसेवकों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उल्हासनगर से शिवसेना के नेता धनंजय बोडारे को कल्याण सीट से अपक्ष उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में कूदा दिया बोडारे के आने से उम्मीदवार गायकवाड़ की कुछ हद तक मुश्किलें बढ़ गयी फिर भी उससे निपटने के लिए उन्होंने अपनी रणनीति बना ली और उत्तर प्रदेश की धरती से मतदाताओ को रिझाने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़वनीस तथा लोकप्रिय गायक मनोज तिवारी को कल्याण की धरती पर उतार दिया परंतु वे पूर्व के कुछ भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को नही रिझा सके आज यह पदाधिकारी व कार्यकर्ता इनके साथ खड़े नही है बल्कि वे कल्याण पश्चिम में भाजपा के बागी अपक्ष उम्मीदवार नरेंद्र पवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे है और उनका जोर शोर से प्रचार कर रहे है अभी तक गायकवाड़ अपने साथी पक्ष के विरोधी उम्मीदवार व नेताओ से परेशान थे ऐसे में कांग्रेस के कद्दावर नेता शैलेश तिवारी ने अपक्ष उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा भर इस मुकाबले को और भी पेचीदा बना दिया शैलेश तिवारी के बारे में यह बताया जाता है कि आज तक इन्होंने अपने लोगो के लिए अनगिनत कार्य किये शैलेश एक ऐसे व्यक्तित्व के है जो बिना सोचे किसी के भी सहयोग के लिए आगे कूद पड़ते थे ।

चुनाव के आते ही कल्याण की धरती पर दिखने लगे बड़े बड़े दिग्गज 

शैलेश ने लोगो की परेशानियों को अपनी परेशानी समझ उनके लिए कई दिनों तक भूख हड़ताल भी किया और उन्हें इंसाफ भी दिलाया लोगो के हित के लिए लड़नेवाले शैलेश तिवारी के बारे में बताते हुए सन्नी तिवारी ने कहा कि शैलेश ने हमेशा से ही लोगो की मदत की है पर आश्चर्य तो तब होता है जब उनके अपने ही उनके साथ कुठाराघात करते है यह लोग सामने तो शैलेश को सपोर्ट करने की बात करते है पर पीठ पीछे दूसरे पार्टी को समर्थन देने की बाते करते है जिनमे कुछ ऐसे भी है जो कि बागी उम्मीदवार बोडारे को समर्थन देने की बात करते है पर वह यह भूल जाते है कि आप किसके साथ गद्दारी कर रहे हो जब बाकी के लोग अपनो के साथ खड़े है तो हम क्यों नही अब समय आ गया है अपना भी अस्तित्व दिखाने का हमे हमारे उम्मीदवार शैलेश तिवारी को अपना सहयोग देना चाहिए ताकि आगे भी वे हमारे लिए कार्य करते रहे शैलेश तिवारी की एक खासियत यह भी है कि वे लोगो की सेवा करते समय कभी भी यह नही देखते की पीड़ित व्यक्ति उनके समाज का है या नही वह सिर्फ यही देखते है कि पीड़ित एक इंसान है उसकी मदत को ही वे अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते है पर कुछ ऐसे भी है जो सामने तो कुछ और कहते है पर पीछे कुछ और ऐसे लोगो के बारे में भी पता होते हुए भी उसके सहयोग के लिए शैलेश हमेशा खड़े होते है यही एक सच्चे समाजसेवक की पहचान है सन्नी ने कहा कि हमे यह खुद सोचना चाहिए कि कौन सही है और कौन गलत है मतदाताओ से उन्होंने विकास करनेवाले एक सेवक को चुनने की अपील की है नाकि ऐसे उम्मीदवार को चुने जो सिर्फ वादे करता हो ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट