
नागांव- शांतिनगर में बिजली चोरी का पर्दाफाश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 31, 2025
- 100 views
भिवंडी। शांतिनगर पुलिस ने बिजली चोरी के एक गंभीर मामले का खुलासा किया है, जिसमें आरोपियों ने टॉरेन्ट पावर कंपनी के बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर हजारों यूनिट बिजली का अवैध उपयोग किया। यह मामला विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक नांगाव, 60 फुट रोड़, हाशमती मस्जिद के पीछे एक मकान में आकीब मतलूब खान, महेताब सिद्दीकी, महबूब सिद्दीकी ने मिनी सर्विस पिलर से अवैध तरीके से बिजली की आपूर्ति लेकर अपने आर्थिक लाभ के लिए टॉरेन्ट पावर कंपनी को चूना लगाया। घटना 22 फरवरी 2024 से 21 फरवरी 2025 के बीच की है। आरोपियों ने बिना अनुमति के बिजली कनेक्शन जोड़कर कुल 5513 यूनिट बिजली का इस्तेमाल किया, जिससे कंपनी को 1,45,120.10 रूपये का नुकसान हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही टॉरेन्ट पावर कंपनी के अधिकारियों ने शांतिनगर पुलिस थाने में शिकायत केस दर्ज कराई।पुलिस ने तत्काल जांच शुरू करते हुए विद्युत चोरी के इस मामले को दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।
रिपोर्टर