महाराष्ट्र विधानसभा मे 1007 करोड़पति उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत

मुंबई ।। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मेे 288 सीटों पर इस बार 3112 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव लड़ रहे इन उम्मीदवारों में से 1007 उम्मीदवार करोड़पति हैं। महाराष्ट्र इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स द्वारा प्रत्याशियों द्वारा दिए गए शपथपत्र के आधार पर यह आंकड़े बताए गए हैं। हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में मैदान संभालने वाले करोड़पति प्रत्याशियों के प्रतिशत के लिहाज से इस बार कमी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2014 में 2336 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था इनमें से 1095 प्रत्याशी (47 फीसदी) प्रत्याशी करोड़पति पाए गए थे।

महाराष्ट्र में मुख्य तौर पर चार मुख्य पार्टियां भाजपा, कांग्रेस, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP) मैदान में हैं। बीजेपी के 162 उम्मीदवारों में से 155, कांग्रेस के 147 उम्मीदवारों में से 126, शिवसेना के 124 प्रत्याशियों में से 116 और 116 एनसीपी उम्मीदवारों में से 101के पास एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. इसके अलावा एमएनएस के 99 उम्मीदवारों में से 52करोड़पति हैं.

पराग शाह सबसे अमीर प्रत्याशी, महाराष्ट्र में इस बार 3112 प्रत्याशी चुनाव मैदान में एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा संभाल रहे है।. घाटकोपर पूर्व विधानसभा सीट से भाजपा ने चिराग शाह को पार्टी प्रत्याशी बनाया है। शाह की ओर से निर्वाचन विभाग को दिए गए शपथ पत्र में अपनी संपत्ति 500 करोड़ की बताई गई है। शाह के बाद मालाबार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मंगल प्रभात लोढ़ा के पास 441 करोड़ की संपत्ति है।

इसके अलावा 59 ऐसे प्रत्याशी भी हैं जिन्होंने अपने पास कुछ भी संपत्ति नहीं होना बताया है। बता दें कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान होना है। ऐसे में इन सभी प्रत्याशियों की किस्मत वोटरों द्वारा इस दिन EVM में बंद कर दी जाएगी। वहीं 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम सामने आएंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट