पोलिंग बूथ नम्बर 1 पर पड़ा सिर्फ 1वोट
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Oct 22, 2019
- 704 views
मुंबई।। महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ के अक्कलकुआ विधानसभा (Akkalkua Assembly) क्षेत्र स्थित एक मतदान केंद्र पर महज एक ही वोट डाला गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मणिबेली (Manibelli) मतदान केंद्र पर कुल 328 वोटर हैं, लेकिन सोमवार को मात्र एक ही जन ने वोट डाला, कहा जा रहा है कि सरकार और प्रशासन से नाराज वोटरों ने खराब रास्ते, बिजली, स्कूल और अन्य मूलभूत सुविधाओं के अभाव के चलते वोट देने से इनकार कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, अक्कलकुआ विधानसभा क्षेत्र में मणिबेली एक गांव है। इस गांव में गुजरात के सरदार पटेल के स्टैच्यू के पास से होकर जाना पड़ता है। गांव वालों का कहना है कि स्टैच्यू तक का रास्ता बिल्कुल सही है, लेकिन उसके बाद सड़क की स्थिति दयनीय हो गई है. ऐसे में सरदार पटेल के स्टैच्यू से मणिबेली गांव तक आने-जाने में डेढ़ घंटे लग जाते हैं. इसके लिए भी नाव का सहारा लेना पड़ता है। ग्रामीणों की मानें तो महाराष्ट्र सरकार ने इस इलाके में कोई भी विकास कार्य नहीं किया है। अभी भी गांव वाले सड़क, बिजली, स्कूल और अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन लोगों को हर काम के लिए गुजरात जाना पड़ता है। यही वजह है कि यहां के लोगों ने वोट देने से बहिष्कार कर दिया।
कुछ नहीं हुआ विकास स्थानीय निवासी रुचिकर ने बताया कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों में से अक्कलकोट का सीरियल नंबर पहला है। वहीं, मणिबेली नाम के इस पोलिंग स्टेशन का भी सीरियल नंबर पहला है, लेकिन विकास की दिशा में इस गांव को सबसे आखिरी कर दिया गया है। यहां पर अभी तक अच्छी सड़कें भी नहीं बनी हैं। गांव वालों को हर काम के लिए गुजरात जाना पड़ता है।
रिपोर्टर