15 जुलाई को रेलमंत्री मनोज सिन्हा का कल्याण दौरा
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Jul 14, 2018
- 714 views
कल्याण । आयुर्वेद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्नेह सम्मेलन का आयोजन रविवार 15 जुलाई को शाम 4 बजे कल्याण पश्चिम के फोर्टिज हॉस्पिटल समीप स्थित नवरंग बैंक्वेट हाल में आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा उपस्थित होंगे साथ मे सांसद कपिल पाटिल, गृह निर्माण मंत्री प्रकाश मेहता, शालेय शिक्षण राज्यमंत्री रविन्द्र चौहान सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि मिठाईलाल सिंह, विधायक किशन कथोरे, गणपत गायकवाड़, निरंजन डावखरे, कुमार आयलानी, आर.यू.सिंह, जगदीश सिंह पटेल, उपेक्षा भोईर, मोरेश्वर भोईर, विक्रम तरे व मनोज राय तथा सुरेश सिंह, बिरजू मूंदड़ा, सुमिता सिंह, अनिल सिंह व नीरजा मिश्रा उपस्थित होंगी कार्यक्रम के निमंत्रण विधायक नरेंद्र पवार, मुख्य संयोजक आयुर्वेद ट्रस्ट महाराज तीर्थराज सिंह व प्रधानाचार्य राम अनुज सिंह, आशीष सिंह, माधव सिंह, आर ए सिंह, अरुण सिंह, तीर्थराज सिंह, देवेंद्र सिंह, एस के सिंह, सौरव सिंह, विजय मिश्रा, विजय उपाध्याय, संदीप सिंह, मनोज पांडेय, विनीत पांडेय, महेंद्र चौबे, प्रदीप मिश्रा, जितेंद्र पांडेय, अनुपम त्रिपाठी व अमित शर्मा ने बताया कि उनके आगमन पर सभी मे खुशी है उनके आने से जरूर ही कुछ नया मिलने के आसार है ।
रिपोर्टर