नवी मुंबई के तुर्भे स्टोर्स में जल्द बनेगा उड़ान पुल
- Hindi Samaachar
- Nov 24, 2019
- 225 views
नवी मुंबई ।। ठाणे-बेलापुर मार्ग पर तुर्भे स्टोर के पास उड़ान पुल बनाने की मांग को लेकर स्थानीय नगरसेवक द्वारा सड़क पर चक्काजाम आंदोलन करने की धमकी को गंभीरता से लेते हुए मनपा आयुक्त ने 90 दिन के अंदर उड़ान पुल के निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद होने वाले आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।मनपा आयुक्त अन्नासाहेब मिसाल द्वारा लिखित पत्र दिए जाने पर नगरसेवक सुरेश कुलकर्णी ने कहा कि जनता को समझा-बुझाकर फिलहाल आंदोलन को रोक दिया गया है, यदि 90 दिनों में निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो मनपा को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जिस तरह से स्थानीय नगरसेवक सुरेश कुलकर्णी पिछले कई वर्षों से उड़ान पुल बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन मनपा प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नही उठाए जाने से नाराज होकर आंदोलन की चेतावनी दे दी थी। मनपा ने आंदोलन से एक दिन पहले ही लिखित आश्वासन पत्र दे दिया लेकिन समयानुसार स्थानीय आंदोलन कारियों ने सड़क पर जमा होने लगे थे जिससे कुलकर्णी ने मनपा आयुक्त द्वारा दिए गए पत्र को दिखाकर लोगों को वापस भेज दिया। इस दौरान बड़े पैमाने पर पुलिस को तैनात भी कर दिया गया था। इस क्षेत्र में बीते 5 सालों में 15 लोगो की मौत हो चुकी है तथा 20 लोग जख्मी और विकलांग हो चुके हैं, जबकि 700 से अधिक लोग घायल हुए हैं। फिर भी प्रशासन चुप्पी साधे बैठी है। मनपा आयुक्त ए.बी. मिसाल ने साफ किया है कि इस उड़ान पुल का काम महावीर रोड बिल्डर्स को देने की तैयारी है। इसके लिए री-टेंडरिंग प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही उडान पुल के निर्माण कार्य की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।
रिपोर्टर