
बिजली के खंभे के चपेट में आने से दो बाछी की मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 08, 2025
- 116 views
संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट
रामपुर (कैमूर)-- रामपुर प्रखंड के खरेन्दा में गुरुवार को लोहे के खंभे में करेंट आने से दो बाछी की मौत हो गया पशु स्वामी रमेन्दर पांडेय के द्वारा बताया गया कि करीब दोपहर 3:00 अपने द्वार पर पशु को बांधे हुए थे तब तक अचानक दोनों गिर पड़ी उसे उठाने हम गए तो हम भी वहीं पर गिर पड़े तब हमें महसूस हुआ कि लोहे के खंभे से करंट उतर चुका है लोगों के आने तक दोनों पशु मर चुकी थी हालांकि इस खंभे से 10 वर्ष पहले भी दो भैंस की मौत हो चुका है जिसका आवेदन पावर हाउस खजुरा कई बार दिया जा चुका है लेकिन यह लापरवाही बिजली विभाग के द्वारा किया गया है जिसकी वजह से हमारे पशु की मौत हो गया।
रिपोर्टर