न्यू मास्टरमाइंड अकैडमी इकलेरा ने लहराया परचम

तलेन । इकलेरा की सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्था न्यू मास्टरमाइंड एकेडमी इकलेरा ने बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया , कक्षा 12वीं में अंजलि राठौर 92%, सलोनी सैनी 91.2%, विकास प्रजापति 90.4%, ज्योति प्रजापति ने 90%, अंक  प्राप्त किये। इसी प्रकार कक्षा दसवीं में प्रतिभा सोनी 95.2%, बुलबुल शर्मा 94.2%, राशि  सैनी 93.8% ,नितिन अहिरवार 92.2% ,नीलम धनगर 91.2%, साधना सिसोदिया 90.6% अंशिका खीची 90%अंक प्राप्त किये । छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय संचालक राकेश कुमार यादव समिति अध्यक्ष कमल सिंह यादव प्राचार्य श्री नरेंद्र वैष्णव एवं वाइस प्रिंसिपल सुश्री पूजा पाटीदार एवं समस्त स्टाफ ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट