करौदी कला पुलिस की मनमानी, गाँव मे हुआ अफरा-तफरी
- Hindi Samaachar
- Nov 27, 2019
- 259 views
थाना करौदी कला की मिली भगत व थानाध्यक्ष की मनमानी के चलते देवराजपुर निवासी हरिराम गुप्ता न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद जबरन निर्माण कार्य कर रहा है। विदित हो कि नन्कऊ गुप्ता व हरिराम गुप्ता के बीच में जमीनी विवाद काफी दिनों से चला आ रहा है। जिस पर कमिश्नर द्वारा स्थगन आदेश भी कायम है। किंतु हरिराम जबरन जमीन कब्जा करने की नियत से 25 नवंबर को निर्माण करना शुरू किया तो दूसरे पक्ष द्वारा मना करने पर दोनों पक्षों में कहासुनी व विवाद भी हुआ था। विवाद के क्रम में थानाध्यक्ष करौदी कला शिवबालक द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई कर हरिराम गुप्ता को निर्माण कार्य में छूट दे दिए। जिससे गाँव मे तनाव बना हुआ है। सूत्रों के अनुसार गाँव के दो दर्जन से अधिक लोग कल जिला मुख्यालय धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं। वही ग्रामीणो ने पुलिस की मनमानी के खिलाफ विधायक व साँसद मेनका गांधी को अवगत करा दिया है।
रिपोर्टर