सरयू मिश्रा के जाने से एक युग का अंत
- Hindi Samaachar
- Jul 19, 2018
- 410 views
कल्याण । उद्योगपति विजय मिश्रा के पिता सरजू प्रसाद मिश्रा (75)का बीमारी के चलते बुधवार दोपहर को स्वर्गवास हो गया।विट्ठलवाड़ी श्मसान भूमि में गुरुवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।मुखाग्नि उनके छोटे बेटे बब्बू के हाथों किया गया ।
सरयू प्रसाद मिश्रा मूलरूप से उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के बनकट गांव के रहनेवाले थे तथा वर्षो से मुंबई में रह रहे थे कल्याण तालुका में उत्तर भारतीयों में सबसे पहले भवन निर्माता के रूप में ख्याति लब्ध थे।अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए।समाजसेवक पिंटू मिश्रा ने बताया कि इनके चले जाने से एक युग का अंत हो गया। सरयू मिश्रा का क्रिया कर्मकांड उनके पैतृक गांव में किया जाएगा। सरयू मिश्रा द्वारा अनेक उत्तर भारतीय लोगों को सस्ती कीमतों में लागत मूल्य पर घर दिया गया था इस तरह से वह लोगों की सहायता किया करते थे।
रिपोर्टर