बीट निरीक्षक व भू भाग लिपिक के लापरवाही से बना अवैध पतरा शेड

टेक्स व कार्रवाई के नाम पर शुन्य, मनपा को लाखों रुपये का नुकसान

भिवंडी ।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर  पालिका के वसूली कर्मचारियों के लापरवाही से मनपा प्रशासन करोड़ों रुपये कर्ज में डुबी चुकी हैं. इन वसूली लिपिकों को टेक्स वसूली करने के लिए मनपा आयुक्त डाँ.प्रवीण आष्टीकर ने शक्त आदेश जारी किया हैं किन्तु भु-भाग तथा वसूली लिपिक दिगरबाद , असिसमेंट,वाढ़वा के खेल में व्यस्त रहते हैं इन कामों में इन्हें मोटी रकम रिश्वत के रूप में मिल जाती हैं. रिश्वत के रूप में मिली रकम का बंदरबाट उच्च अधिकारियों तक किया जाता हैं ।

भु-भाग व वसूली लिपिक मनपा के राजस्व (टेक्स) के वसूली में लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आया हैं.इसके साथ बीट निरीक्षक के लापरवाही से तीन साल पूर्व बने अवैध पतरा शेड पर कार्रवाई नही किये जाने का खुलासा भी हुआ हैं ।
     
प्रभाग समिति क्रमांक चार के भू-भाग क्रमांक अजय कालगावकर के वसूली लिपिक के संरक्षण में मौजे जुना गौरीपाडा, मालमत्ता क्रमांक ३५९ के मालक शांतिलाल रतन लाल सी. पटेल व रावजी रतन सी.पटेल ने तल अधिक दो मंजिला वाणिज्य इमारत पर अवैध रूप से पतरा शेड बनाकर गोदाम बनाकर रखा हैं. लगभग प्रतिवर्ष ७० हजार रुपये मनपा प्रशासन को मिलने वाला कर (टेक्स) चोरी किये जाने की सूचना प्रभाग समिति क्रमांक चार के भु-भाग व वसूली लिपिक तथा बीट निरीक्षक को प्राप्त हुई थी.सूचना मिलने के बाद प्रभाग समिति क्रमांक चार के बीट निरीक्षक भरत उगडें व भू भाग तथा वसूली अधिकारी अजय कालगावकर ने कोई कार्रवाई नहीं किया .बल्कि सांठगांठ करने के लिए पतरा शेड मालिक के यहाँ चक्कर लगाने लगें ।
     
सुत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार टेक्स चोरी तथा अवैध रूप से बना पतरा शेड की सूचना मिलने के बाद दोनों कर्मचारियों ने मिलकर पतरा शेड के मालिक से सांठगांठ कर लिया.वही पर अपने फायदे के लिए मनपा प्रशासन को लाखों रुपये नुकसान पहुंचाया हैं ।
     
गौरतलब हो कि वसूली कर्मचारी का मुख्य कार्य अपने क्षेत्रों में वसूली करना होता हैं.इसके साथ अपने क्षेत्र के गतिविधियों पर नजर रखने व अबैध बांधकाम की जानकारी मनपा के उच्च अधिकारियों को देना रहता हैं.मनपा प्रशासन ने इन्हे अहम जिम्मेदारी सौंपी हैं किन्तु इन्हें वसूली में कोई रुचि नही होती हैं.इनके लापरवाही के कारण मनपा प्रशासन के बकाया रकम (टेक्स) में प्रतिदिन बढोत्तरी हुई हैं. वसूली कर्मचारियों के लापरवाही से मनपा प्रशासन नागरिकों से टेक्स भरने के लिए प्रत्येक वर्ष मार्च से पूर्व टेक्स के ब्याजदरों में भारी कटौती करता हैं जिसके कारण मनपा प्रशासन के राजस्व में बड़े पैमाने पर नुकसान होता हैं ।
   
बीट निरीक्षक भरत उगडे लापरवाही की सारी सीमाएँ लांघ चुके हैं. इसके साथ ही इन्हें काई मामले के भष्ट्राचार में लिप्त होने के कारण मनपा प्रशासन निलंबित भी कर चुका हैं.इनके सरंक्षण में परिसर के काई जगहों पर अवैध इमारतों का निर्माण कार्य जारी हैं.इन्हे इतनी बड़ी चोरी की सूचना के बाद भी कार्रवाई करने के लिए फुरसत नही मिली.या अपना उल्लू सीधाकर मनपा प्रशासन को गड्ढों में धकेल दिया. भुमाफिया तथा बिल्डरों के आवभगत में व्यस्त रहने वाले ऐसे बीट निरीक्षक भरत उगडे की मनपा आयुक्त तथा उपायुक्त की शिकायत काई जागरुक नागरिकों ने की हैं वही पर जागरुक नागरिकों ने मांग करते हुए कहा कि अवैध रुप से बना पतरा शेड पर पहले एम आररटीपी अंर्तगत गुनाह दाखिल कर मनपा प्रशासन का तीन सालों से चोरी कर टेक्स वसूल करने की मांग की हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट