लोकल से गिरकर युवती की मौत

कल्याण ।। लोकल ट्रेन से गिरकर एक 22 वर्षीय युवती की मौत होने की घटना प्रकाश में आयी है। युवती का नाम चार्मी शांतिलाल पासद बताया जा रहा है। चार्मी मुंबई स्थित एक निजी कंपनी में काम करती थी।

डोंबिवली के भोपर गांव स्थित देसलेपाडा की रहनेवाली  चार्मी शांतिलाल पासद(22) सोमवार सुबह डोंबिवली से 8 बजकर 53 की तेज लोकल पकड़कर मुंबई स्थित कंपनीं में काम पे जा रही थी,  लोकल के दरवाजे पर ही अधिक भीड़ होने के चलते वह अंदर नहीं जा पायी और कोपर स्टेशन के पहले खंबे नंबर 47/15 के पास लोकल से नीचे गिर गयी, और वह बुरी तरह से जख्मी हो गयी,जख्मी अवस्था मे पुलिस ने उसे डोंबिवली के शास्त्रीनगर अस्पताल में भर्ती किया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट