भिवंडी शहर में एनआरसी व सीएए के खिलाफ MIM का कैंडल मार्च
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 23, 2019
- 464 views
भिवंडी ।। केंद्र शासन द्वारा जारी किया गया एनआरसी व सीएए कायदा के खिलाफ सोमवार के देर शाम एम आय एम पार्टी भिवंडी शहर अध्यक्ष खालिद गुड्डू के मार्ग दर्शन में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. इस कैंडल मार्च में महिलाओं सहित भारी संख्या में नागरिक उपस्थित थें.वही पर आंदोलनकारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर तीव्र विरोध जताया. भिवंडी शहर के कोटर गेट मस्जिद से पुरानी महानगर पालिका तक कैंडल मार्च का आयोजन हुआ था. भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने इस कैंडल मार्च का परमीशन नहीं दिया था
जिसके कारण आन्दोलनकारियों ने स्वं धर्मवीर आनंद दिघे चौक ना जाकर पुरानी मनपा इमारत के पास तक ही कैडल मार्च का आयोजन किया था. वही पर भिवंडी पुलिस ने इस आंदोलन के कारण किसी प्रकार की अवचित घटना ना घटित हो इस लिए भारी संख्या में पुलिस बंदोबस्त किया था ।
रिपोर्टर