एम्स अस्पताल से एक मरीज ने कूदकर की आत्महत्या

कल्याण : डोम्बिवली स्थित एम्स अस्पताल से एक मरीज ने कूदकर आत्महत्या कर ली। कोपर निवासी गोकुल थोरात को डायलिसिस के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था जहाँ पर उसने शुक्रवार सुबह 6 बजे अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

अस्पताल प्रशासन ने यह कहते हुए इस हादसे से पल्ला झाड़ लिया है कि मरीज के परिजनों को साथ मे रुकने को कहा गया था और वह नही रुके। अस्पताल प्रशासन के अनुसार वह अपने रोग से ऊब चुका था जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया। अस्पताल की खिड़कियों में ग्रिल नही हैं केवल कांच लगे हैं साथ ही वहाँ पर अस्पताल में कोई कर्मचारी भी नही उपस्थित नही था, इन सब महत्वपूर्ण बिंदुओं से अस्पताल अपने आप को दूर क्यो रख रहा यह विचारणीय है। फिलहाल मानपाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है नतीजा कब आएगा और किसके पक्ष में आएगा यह एक यक्ष प्रश्न है। अस्पताल के प्रमुख अधिकारी शीतल चौगुले ने अस्पताल प्रशासन को पाक साफ घोषित कर दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट