यहां शव की अंत्यविधि के लिए घंटो करना पड़ सकता है इंतजार

श्मशान भूमि जोह रहा मरम्मत की बाट


कल्याण - बैल बाजार श्मशान भूमि की स्थिति इस कदर हो गई है कि यहां पर दूसरे शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को घंटो राह तकना पड़ता है तब कही जाकर उनका नंबर आता है ।

                   गौरतलब हो कि कल्याण पश्चिम के बैल बाजार परिसर में स्थित हिंदू श्मशान भूमि की हालत इतनी दयनीय हो गई है कि यहां पर लगाए गए पेवर ब्लॉक उखड़ गए हैं श्मशान भूमि के अंदर जगह जगह पर कचरे व गंदगी का अंबार लगा हुआ है परंतु उसकी साफ-सफाई करने वाला कोई नहीं है इतना ही नहीं शव को जलाने के लिए जिस जाली के बॉक्स में रखा जाता है वह भी क्षत-विक्षत हो चुका है परंतु उसकी तरफ भी किसी का ध्यान नहीं जा रहा है इससे भी खराब स्थिति यह है कि शव को जलाने के पूर्व परिजनों को जो अन्यविधि करनी पड़ती है वहा पर शव को पानी से बचाने के लिए तालपत्री का उपयोग करना पड़ता है श्मशान भूमि के छत का पत्रा टूटा होने से बरसात का पानी सीधा नीचे लगे चबूतरे पर गिरता है जिससे बरसात के समय यहां पर शव को रखना नामुमकिन हो जाता है ऐसे में परिजन तालपत्री का उपयोग कर शव को ऊपर से ढककर उसका अंतिम क्रियाविधि करने पर मजबूर हो जाते हैं यही नही यहां की हालत तो यह है कि जबतक एक शव जल नही जाता तब तक दूसरा शव जलाने के लिए परिजनों को घंटो इंतजार करना पड़ता है उसके बावजूद इस शमशान भूमि की तरफ ना तो मनपा के अधिकारियों का ध्यान जा रहा है और ना ही प्रभाग क्षेत्र अधिकारी इस दयनिय श्मशान भूमि की तरफ अपनी निगाह फेर रहे हैं श्मशान भूमि की इस दयनीय हालत को देखते हुए आरपीआई के युवक आघाडी कल्याण डोंबिवली जिला कार्याध्यक्ष भारत सोनावणे ने मनपा आयुक्त को एक निवेदन देकर मृतक के परिजनों की दशा से अवगत कराया व दयनीय अवस्था में पहुंच चुके इस श्मशान भूमि के मरम्मतीकरण करने की मांग की है साथ ही उन्होंने अपने निवेदन पत्र में यह भी कहा कि अगर 10 दिनों के भीतर मनपा की तरफ से इस श्मशान भूमि के दुरुस्तीकरण के लिए कोई पहल नहीं की गई तो आर पी आई तीव्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट