सार्वजनिक मार्ग के लिए लड़ाई के विरोध में युवक को लडऩा पड़ा महंगा
- Hindi Samaachar
- Dec 27, 2019
- 121 views
सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट
सीधी ।। बहरी थाना अंतर्गत छुहिया निवासी एक युवक को गांव में सार्वजनिक मार्ग के लिए लड़ाई लडऩा महंगा पड़ गया है। प्रशासन से लगातार मांग कर गांव में सार्वजनिक मार्ग की स्वीकृत तो युवक ने करा ली लेकिन जब मार्ग का निर्माण होना शुरू हुआ तो गांव के कुछ लोग उसमें बाधक बनने लगे, जब युवक ने इसका विरोध किया तो उसके विरूद्ध बहरी थाने में झूठी शिकायत कर दी गई, शिकायत पर पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया। पीडि़त युवक सहित गांव के कई लोग व शिवसेना संगठन द्वारा पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों से उक्त झूठी शिकायत की जांच कराए जाने की मांग की गई है। हलांकि अभी इसकी जांच नहीं करवाई जा रही है।
पीडि़त राजबहोर साहू निवासी छुहिया ने बताया कि लगातार मांग व लड़ाई लडऩे के बाद प्रशासन द्वारा गांव में सार्वजनिक मार्ग स्वीकृत किया गया था, मार्ग का जब निर्माण हो रहा था तो गांव के शिवनारायण साहू सहित उनके परिवार के अन्य लोगों द्वारा रास्ता रोक दिया गया, जब मैंने विरोध किया तो भी कार्य नहीं करने दिया गया, उस समय गांव के कई लोग मौके पर मौजूद थे, विरोध के समय मेरे द्वारा किसी प्रकार का अपशब्द किसी को नहीं कहा गया, लेकिन कुछ दिनों बाद उन्ही के परिवार की एक महिला से बहरी थाने में झूठी शिकायत करवा दी गई, जिस पर पर बहरी पुलिस द्वारा बगैर किसी जांच के ही मेरे ऊपर भादवि की धारा 354 घ और 294 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। जिसकी जांच कराए जाने की मांग पीडि़त द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई है। वहीं शिवसेना जिला इकाई सीधी द्वारा भी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर दर्ज किए गए मामले की जांच कराए जाने की मांग की गई है।
रिपोर्टर