पुलिस पकड़ से दूर है दुष्कर्म का आरोपी
- Hindi Samaachar
- Dec 27, 2019
- 107 views
आरोपी के परिजनों द्वारा गाली गलौज कर केस वापस लेने की दे रहे धमकी
सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट
सीधी ।। दुष्कर्म को लेकर एक तरफ जहां पूरा देश जल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ दुष्कर्म के आरोपी एवं उसके परिजनों द्वारा पीड़ित परिवार को गाली गलौज कर केस वापस लेने की धमकी दे रहा है ।
पूरा मामला जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर मड़वास चौकी अंतर्गत का है जहां प्रियंका साहू( परिवर्तित नाम) के साथ अकला का ही रहने वाला सुखलाल जैस्वाल पिता छोटा जायसवाल ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया था जहां पुलिस ने 10_12_2019 को मुकदमा पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया था, वही मुकदमा पंजीबद्ध के बाद से ही आरोपी सुखलाल जयसवाल पिता छोटा जायसवाल फरार बताया जा रहा है, इसी दरमियान मध्य रात्रि पीड़िता के अनुसार दुष्कर्म के आरोपी के कहने पर उसके रिश्तेदार महादेव जयसवाल ,कैलाश जयसवाल ,दिनेश जयसवाल ,राम प्रसाद जयसवाल ,ने पीड़ित के जेठानी के घर में घुसकर अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे है वही पीड़ित मड़वास चौकी में आवेदन दी है लेकिन कार्रवाही नही हुई है , आरोपी के परिजनों द्वारा मारपीट कर दबाव बनाया जा रहा है कि अपना केस वापस ले लो केस नहीं लेने पर अंजाम बुरा होगा, वहीं मामले की शिकायत सीधी पुलिस कप्तान आर एस बेलवंशी से पीड़ित परिजनों द्वारा की गई है, जहां जांच का आदेश दिए हैं ।
पीड़ित अभी चौकी नहीं आए हैं अगर चौकी आ कर शिकायत करेंगे निश्चित रूप से ही जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
रिपोर्टर