शर्मा महासभा तथा नाई समुदाय का गठन

वाराणसी । शर्मा महासभा -वाराणसी के विकास खंड सेवापुरी क्षेत्र में नाई समुदाय का महासभा का आयोजन किया गया है। राजेश शर्मा  (सविता ) के तत्वाधान में दिनांक २४-०७-२०१८ दिन -गुरुवार को जे ० बी ० पब्लिक स्कूल देईपुर में मध्याह्न १२:०० आयोजित किया गया है। जिसमे सेवापुरी ब्लॉक के पदाघिकारियों का गठन किया जायेगा। गठन महापद्मनंद कम्युनिटी एडुकेटेड एसोसिएशन के राष्ट्रीय  अध्यक्ष  एस0 के ० पी0  नन्द और जिला अध्यक्ष बच्चे लाल नन्द के समक्ष होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता लालचंद्र शर्मा करेंगे।

  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट