शिवसेना द्वारा ग्राम पंचायत अमरपुर में जन सुनवाई बैठक कर कार्यकारिणी गठित की

सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई द्वारा ग्राम पंचायत अमरपुर में जन समस्या को लेकर बैठक करते हुए गांव की समस्या निवारण के लिए ग्राम पंचायत अमरपुर की शिवसेना जिला इकाई गठित करते हुए शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे द्वारा ग्राम अमरपुर के अध्यक्ष का पदभार सुधाकर सिंह चौहान उर्फ राहुल को कार्यभार दिया गया है इस बीच जिला अध्यक्ष श्री पांडे ने जानकारी दी कि अमरपुर गांव 12 पंचायतों वाला एक बड़ा क्षेत्र है जिसमें आम गरीब जन पंचायतों के भ्रष्ट कार्यकाल को लेकर काफी परेशान है ऐसी स्थिति में ग्राम की योजनाओं का लाभ सही पूर्वक ग्राम वासियों को नहीं मिल पा रहा साथो साथ ग्राम अमरपुर का मुख्य तालाब गंदगी के आलम से पटा पड़ा है शासन प्रशासन द्वारा एवं ग्राम पंचायत द्वारा किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं की जा रही जिसको लेकर ग्रामीण वासियों द्वारा उसी तालाब के बीचो-बीच हनुमान जी की मंदिर है जो काफी पुरानी है जिसको लेकर समस्त ग्राम वासियों का आस्था जुड़ी है  ग्राम वासियों की शिकायत का कोई असर नहीं हो रहा एवं गांव के  बीचो बीच निकलने वाली नहर से भी जुड़ी समस्याओं को लेकर काफी परेशान है जिसको लेकर गांव में सही पूर्वक सर्वे न करने का आरोप ग्रामीण जनों ने लगाया है ऐसी ही कई भिन्न प्रकार की समस्याएं हैं जिसको लेकर ग्रामीण वासी भटक रहे हैं जिसे आज शिवसेना सभा उपरांत अपनी पीडा़ए प्रकट की इस बीच  श्री पांडे ने सभी की समस्याओं से अवगत होते हुए ग्राम के अंदर शिवसेना टीम गठित की जो आमजन की समस्याओं से अवगत होकर शिकायत दर्ज करने को लेकर एवं सभी ग्राम वासियों को हक दिलवाने हेतु वादा  किया।    इस बीच शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान ने कहा  हम आर-पार की लड़ाई लड़कर गरीब जन एवं ग्राम के विकास का हक  शासन प्रशासन से दिलवाएंगे प्यार से मिला तो ठीक वरना जैसे भी मिले हम हर प्रयास करेंगे आने वाले दिनों में हर गांव में शिवसेना सहायता केंद्र खोला जावेगा जो आम जनता के हित अधिकार की लड़ाई लड़ेगी एवं भ्रष्टाचारियों को  जेल भिजवाएंगे इस बीच मौजूद रहे शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान उर्फ भोले शिवसेना जिला महामंत्री आशीष मिश्रा शिवसेना जिला प्रवक्ता रावेंद्र शुक्ला छात्र संपर्क प्रमुख भरत तिवारी राख राज तिवारी दिलराज सिंह चौहान भगोली साकेत राजकुमार कुशवाहा वंश बहादुर कुशवाहा सुशील दुबेदी सुदर्शन यादव सहित काफी संख्या में मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट