जिला मुख्यायुक्त ने जगह जगह अलाव जलाकर किया शीतशमन कार्यक्रम का शुभारंभ

जौनपुर ।। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर के आजाद दल व लक्ष्मीबाई कंपनी के स्काउट व गाइड के सहयोग से सार्वजनिक स्थल पर अलाव की व्यवस्था की गई ।सबसे पहले बिजेथुआ महावीरन के मेले में जहां पर लगभग 5000 लोगों की भीड़ नित्य एकत्रित रहती है ऐसे स्थान पर अलाव की व्यवस्था डॉ रणजीत सिंह जिला मुख्यालय के द्वारा की गई। उन्होंने इस अवसर पर कहा के जनसेवा जनार्दन की सेवा है।इस समय पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में भारत स्काउट गाइड के द्वारा यह कार्यक्रम संचालित किया गया ,जिससे कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिल सके। इस कार्यक्रम में दल नायक अनूप सिंह व अजय विश्वास, संजय गुप्ता, अभिषेक मिश्रा ,रिशुं मौर्या , कंपनी लीडरश्वेता सिंह ,मीनाक्षी शुक्ला ,पूजा, शिवांगी चौरसिया आदि ने सहभागिता की यूनिट लीडर व जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामबक्ससिंह के द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट