पुलिस के सामने ही शहापूर युवा सेना उप तालुकाप्रमुख पर प्राणघातक हमला

पुलिस व गुंडो के बीच झडप, पुलिस ने १९ लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज

भिवंडी‌, शाहपुर ।। विविध आपराधिक प्रकरण में पुलिस स्टेशन में दर्ज आपराधिक मामले की जानकाारी पुलिस को देता है इस प्रकार की शंकावश स्थानिक गुंडों की टोली ने शहापूर‌ युवा सेना उप तालुका प्रमुख सहित तीन लोगों पर प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से जखमी करने की घटना वासिंद गांव में घटित हुई है.इस प्राणघातक हमला प्रकरण में  वासिंद पुलिस स्टेशन ने १९ हमलावरों के विरुद्ध भादंवि.कलम ३२६,३२४ १४७,१४८,१४९,५०४ .५०६ के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है ।
     
वही पर पुलिस ने जखमियों  को उपचार व पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के लिए ला रहे थे.कि उक्त हमलावरों ने पुलिस की गाडी का घेराव कर पुलिस के साथ ही धक्कामुक्की किया जिस कारण पुलिस ने टोली के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.जिसमें दिनेश जाधव ,अशोक जाधव ,कल्पेश गजानन जाधव ,हरीश उर्फ बबल्या जाधव,प्रकाश जाधव ,रोहित गायकर ,दिगंबर जाधव ,कल्पेश रामचंद्र जाधव ,शरद जाधव ,प्रशांत गोरे ,राज खारिक ,विशाल जाधव ,निखील जाधव ,सुमित जाधव ,रहमान बाबू शेख ,इंद्रजित मसणे ,प्रमोद देसले ,दिलीप जाधव ,अनंता भगत आदि का समावेश हैं ।
         
इस टोली में शातिर अपराधी दिनेश व अशोक यह दोनों को पूर्व  छह वर्षों से विविध स्थानों पर गंभीर घटनाओं को अंजाम दिया है. वही पर दोनों के खिलाफ विविध पुलिस  स्टेशनों में गुनाह पंजीकृत है. इन दोनों अपराधियों को शंका थी कि युवा सेना उप तालुकाप्रमुख हर्षल गायकर व इनके पिता भास्कर गायकर ही पुलिस को सूचना देते है। जिस शंका के कारण दिनेश व अशोक को होने पर वह अपने  अन्य साथीदारों हर्षल व उसके  भाई विराज दोनों पर धारदार चॉपर व लाठी डंडे से हमलावर कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.जिसमे हर्षल के दाहिने पैर फ्रॅक्चर हो गया  है उसे बेशुद्धावस्था में उपचार हेतु कल्याण के श्री देवी अस्पताल में भर्ती कराया है.इस हमले की/जानकारी वासिंद पुलिस स्टेशन के पुलिस नाईक संपत साबलेे व पुलिस सिपाही बाव्सा साहेब थोरात को मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचकर हर्षल व विराज को उपचार के लिए व पुलिस स्टेेेेशन में शिकायत देने के लिए पुलिस वैन लेकर आ रहे थे.उसी समय उक्त टोली ने पुलिस वैन का घेराव कर‌ हर्षल व विराज दोनो भाइयों को गाडी से बाहर खींच कर मारपीट की तथा पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की की.जिस कारण इस हमला प्रकरण में हमलावर टोली के १९ लोगों के विरुद्ध वासिंद पुलिस स्टेशन दो अलग-अलग मामला दर्ज कर लिया है.घटना के बाद हमलावर फरार  हो गए हैं  जिनकी तलाश वरिष्ठ पुलिस  निरीक्षक आर.डी.वंजारी के मार्गदर्शन में शुरु  है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट