शर्मनाक ! शौचालय निर्माण अनुदान पर सरपंच तथा ग्राम सेवक की काली नजर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 03, 2020
- 439 views
शौचालय निर्माण के भुगतान में घोटाला, लाभार्थी के खातों से उड़ाया पैसा
भिवंडी ।। देश को खुले में शौच करने से निजात दिलाने के लिए शासन द्वारा जिन घरों में शौचालय नहीं हैं उन घरों को शौचालय बनाने के लिए अनुदान देकर प्रोत्साहन किया जा रहा हैं.किन्तु आदिवासी परिवार के अज्ञानता के कारण भिवंडी तालुका के लाखिवली गांव में लोक प्रतिनिधियों तथा शासन के कर्मचारियों ने शौचालय अनुदान में घोटाला कर लाभार्थीयों के खातों से पैसा उड़ा लेने की सनसनी घटना प्रकाश में आया हैं ।
भिवंडी तालुका के आदिवासी भागों में आदिवासी उपाय योजना अंर्तगत लाखिवली ग्रुप पंचायत अंर्तगत पालीवली , धामणे, माजिवडे आदि गांवों में लगभग १६ छोटे छोटे आदिवासी समुदाय की बस्तियाँ हैं वही पर नांदा ,कातकरी में लगभग २० से २५ घरों की संख्या हैं. इसी गांव के पांच आदिवासी परिवारों के साथ सरपंच , ग्रामसेवक आदि ने मिलकर शौचालय लाभार्थी बनवाकर १२ - १२ हजार मंजूर करवाया. शासन द्वारा मिले अनुदान रकम को हड़प करने के लिए अज्ञान आदिवासी परिवारों को दीपावली बोनस बताकर उनके खातों से पैसा निकाल लिया .वही पर आदिवासियों को दो- दो हजार दे दिया.बाकी रकम सरपंच तथा ग्रामसेवक आदि ने मिलकर हड़प कर लिया.इस प्रकार का आरोप उपसरपंच संतोष गुलवी ने लगाया हैं।
नांदा ,कातकरी गांव निवासी दिलीप नवसू वाघे , सुनिल रामश्या पवार , संजू गौया वड , भीमा गणपत वाघे , भगवान शुकन्या वड आदि घरों में उप सरपंच संतोष गुलवी शौचालय संबंधी जानकारी लेने के लिए निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान इस घोटाला का पर्दाफाश हुआ. वही पर लाभार्थीयों ने गट विकास अधिकारी पंचायत समिति कार्यालय भिवंडी में सत्य प्रतिज्ञा पत्र देकर घोटाले में लिप्त सरपंच व ग्राम सेवक आदि पर कारवाई करने के लिए शिकायत दर्ज करवाई हैं इसके साथ ही न्याय नही मिलने तथा संबधित दोषीयों पर कारवाई नही होने पर आदिवासी परिवारों द्वारा पंचायत समिति कार्यालय में घुसकर धरना आन्दोलन करने की चेतावनी भी दी गयी हैं ।


रिपोर्टर